विद्युत विभाग तथा कुछ अन्य विभाग के कर्मचारियों को प्रशासनिक देरी की वजह से पेंशन नहीं मिल पाई

आज अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ शिमला शहरी की नवगठित कार्यकारिणी जिला संयोजक भरत शर्मा की अध्यक्षता में विधायक शिमला शहरी तथा विधायक कुलदीप राठौड़ से से मिली l उपस्थित कर्मचारियों को हरीश जनार्था तथा विधायक कुलदीप ने कहा हमारी सरकार कर्मचारी हितेषी है उन्होंने आश्वस्त किया कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की है आगे भी कर्मचारियों की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा l

जिला संयोजक भरत शर्मा ने विधायक महोदय को वर्तमान में चल रहे अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के चुनाव के बारे में अवगत करवाया l बैठक में विधायक को अवगत करवाया गया की मुख्यमंत्री की घोषणा उपरांत अब तक विद्युत विभाग तथा कुछ अन्य विभाग के कर्मचारियों को प्रशासनिक देरी की वजह से पेंशन नहीं मिल पाई है l विधायक महोदय ने आश्वस्त किया की वो इस विषय पर मुख्यमंत्री से बात करेंगे l

बैठक में विशेष रूप से श्री नित्यानंद शदाट, प्रवक्ता श्री विजय उपाध्यक्ष, श्री नारायण हिमराल महासचिव नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ, श्रीमती सुनीता मेहता अध्यक्षा, श्री राकेश उपाध्यक्ष, शिमला शहरी, श्री कुलभूषण अध्यक्ष, श्री देव संगठन सचिव, श्रीमती मीरा उपाध्यक्ष ब्लॉक जुंगा/ कसूमपटी रीना, ,,श्री अरविंद मेहता, श्री अमर,श्री बलदेव,श्री उत्तम,श्री ऑनर बरथा तथा अन्य साथी उपस्थित रहे l


