अर्की में 49 में से 46 पेयजल योजनाएं बहाल

हाल ही की आपदा में अर्की में 49 योजनाएं प्रभावित हुई जिनमें से 46 योजनाएं बहाल कर दी गई हैं यह जानकारी अर्की जल शक्ति मंडल की अधिशाषी अभियंता कंचन शर्मा ने दी है। अर्की में इस त्रासदी में 10.30 करोड़ रुपयों का नुक़सान हुआ है। बची पेयजल योजनाओं में भी युद्ध स्तर पर काम चला हुआ है। लोगों को सुचारु रुप से पानी मिले इसके लिए दिन रात कंचन शर्मा अपनी स्कीमों में डटी हुई हैं। कंचन शर्मा अपने फील्ड कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए रात रात भर अपनी स्कीमों को बहाल करने में डटी रहीं। वो माननीय डिप्टी सीएम व जल शक्ति मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री जी,मुख्य संसदीय सचिव श्री संजय अवस्थी जी व अपने उच्चाधिकारियों का मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद करती हैं जो इस आपदा में लगातार उनके संपर्क में हैं । जल पेयजल योजनाओं को बहाल करने के लिए अपने फील्ड स्टाफ को श्रेय दे रही हैं जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने अथक परिश्रम से लोगों को सुचारु जल व्यवस्था प्रदान कर रहे हैं।इसके चलते ग्रामीण लोगों का सहयोग और कांट्रेक्टर वर्ग भी विभाग का पूरा सहयोग कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ मंजर कोरोना के दौरान भी था उस वक्त भी मैं अर्की में तैनात थी उस वक्त भी अर्की के फील्ड स्टॉफ ने अपनी कर्तव्य निष्ठा बाखूबी निभाई।
गौरतलब है इस समय जल शक्ति विभाग में कंचन शर्मा फील्ड में एक मात्र महिला अधिशाषी अभियंता हैं जो इस आपदा में कुशलता पूर्वक मुस्तैदी से डटी हुई हैं।



