विविध
आवाज़: परिचालकों ने वेतन विसंगति पर उठाई आवाज़

आईएसबीटी शिमला में परिचालकों द्वारा वेतन विसंगति पर गेट मीटिंग की जिसमें परिचालकों द्वारा सरकार व प्रबंधन के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया गया और वेतन विसंगति पर अपनी मांग को जोर-शोर से उठाया गया । इसमें शिमला ग्रामीण क्षेत्र के परिचालकों समीर शर्मा, संतराम , अजय कुमार , हीरालाल ,अमन कुमार ,सुखदेव , मोतीलाल , सुनील कुमार , जगत राम , भवन कुमार , राकेश कुमार व अन्य परिचालकों ने भाग लिया।




