विविध

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस का आयोजन

राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्रीय संकार्य प्रभाग) क्षेत्रीय कार्यालय. शिमला द्वारा दिनांक 28. जून 2023 को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्रीय संकार्य प्रभाग) क्षेत्रीय कार्यालय. शिमला द्वारा राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस. जो की भारत में सांख्यिकी के जनक प्रो. प्रशांत चंद्र महालनोबीस के जनम दिवस के उपलक्ष में मनाया जाता है. का आयोजन दिनांक 29 जून 2023 को किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन श्री अल्ताफ हुसैन हाजी उप महानिदेशक राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्रीय संकार्य प्रभाग), क्षेत्रीय कार्यालय. शिमला की अध्यक्षता में हुआ जिन्होने गूगल मीट के माध्यम से कार्यक्रम में भाग लिया। अपने उदघाटन वक्तव्य में श्री हाजी ने नीति निर्धारण व निर्माण में सांख्यिकी के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला व भारत सरकार द्वारा प्रतिबद्ध सत्तत विकास लक्ष्यों. 2030 को प्राप्त करने में सांख्यिकी की उपयोगिता पर अपने विचार रखे।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

इस अवसर पर श्री सुधीर कुमार, उप निदेशक व श्री दीवान चंद ठाकुर सहायक निदेशक राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्रीय संकार्य प्रभाग) क्षेत्रीय कार्यालय, शिमला ने भी उपस्थित वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारियों. क्षेत्रीय पर्यवेष्कों. प्रगणकों व स्थापना प्रभाग के कर्मचारियों को संबोधित

 

किया।

 

वर्ष 2023 के लिए राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस का विषय “Alignment of State Indicator Framework with National Indicator Framework for Monitoring Sustainable Development Goals” है। कार्यालय के उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी इस विषय पर अपने विचार सांझा किए तथा सत्तत विकास लक्ष्यों पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन भी दिखाई गयी ।

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close