ब्रेकिंग-न्यूज़विशेष

बड़ी खबर : हाई सेक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट्स (एच एस आर पी) की आपूर्ति हेतु ऊचें दाम पर ठेका आवंटन के आरोप

सी बी आई ने निजी कंपनी के निदेशक एवं अन्यों के विरुद्ध मामला दर्ज किया और चार राज्यों में तलाशी ली 

 

 

 

सी बी आई ने हाई सेक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट्स (एच एस आर पी) की आपूर्ति हेतु ऊचें दाम पर ठेका आवंटन के आरोप पर मुंबई (महाराष्ट्र) स्थित निजी कंपनी के निदेशक तथा मेघालय सरकार के परिवहन विभाग के अज्ञात कर्मियों और अन्य अज्ञातों के विरुद्ध मामला दर्ज किया l ऐसा आरोप लगाया गया है कि वर्ष 2013 में, हाई सेक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट्स स्कीम के कार्यान्वयन के लिए मेघालय सरकार ने निविदा निकाली तथा मुंबई व दिल्ली स्थित तीन निजी कम्पनियों ने निविदा प्रक्रिया मे हिस्सा लिया l आगे यह आरोप है कि उक्त कंपनी के निदेशक ने मेघालय सरकार के परिवहन विभाग के अज्ञात कर्मियों के साथ मिलीभगत में अपने द्वारा नियंत्रित संस्था/कम्पनियों के माध्यम से साँठ गाँठ वाली नीलामी की बोली प्रस्तुत कर, उक्त निविदा प्रक्रिया में धांधली की। यह भी आरोप था कि वर्ष 2005 में यह ठेका कार्य मुम्बई की उख्त निजी कम्पनी को उँचे दाम पर आवंटित हुआ और मेघालय राज्य में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेटों (एच एस आर पी) की आपूर्ति हेतु उँचे दाम पर अनुमोदन प्राप्त किया।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

शिलांग (मेघालय), दिल्ली, मुम्बई तथा सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) स्थित आरोपी के कई स्थानों/सम्बन्धित परिसरों में आज तलाशी की जा रही है।

 

इस मामलें में जॉच जारी है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close