विशेष

असर विशेष: बार मे मजदूरी करता पाया गया मासूम

बच्चे का किया गया रेस्क्यू

 

गग्गल के एक रेस्टोरेंट ब बार मे मजदूरी करता पाया गया।*

 

ज़िला बाल श्रम अधिकारी अमित चौधरी के नेतृत्व् मे श्रम निरीक्षक नरेश, चाइल्ड हेल्पलाइन काँगड़ा से टीम सदस्य डिंपल कटोच ब एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से इंचार्ज हेड कांस्टेबल अंजना कुमारी,ब सुरेखा देवी और जिला बाल संरक्षण इकाई काँगड़ा से मनी कुमार ने आज साँझा रेस्क्यू प्लान बनाकर एक बच्चे को गगल स्थित एक रेस्टोरेंट से रेस्क्यू विजिट के दौरान बाल मजदूरी करते पकड़ा ब टीम बच्चे को अपने साथ रेस्क्यू करके ले आई है। टीम के साथ बातचीत के दौरान बच्चा नेपाल का रहने वाला लगा।

*जिला श्रम अधिकारी अमित चौधरी ने कहा है कि शंका के आधार पर बच्चा कम उम्र का लगा, रेस्क्यू टीम टीम बच्चे को मेडिकल फिटनेस और आयु जाँच के लिए टेस्ट हेतु जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला मे ले गई है ब इसके बाद ही नियमानुसार कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी, साथ मे श्रम अधिकारी ने बताया कि 23 जून से 30 जून तक सभी विभाग द्वारा मिलकर बाल मजदूरी के उन्मूलन हेतु विशेष अधियान चलाया हुआ है ।*

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

*चाइल्ड हेल्पलाइन काँगड़ा के जिला समन्वयक मनमोहन चौधरी ने बताया कि इसके बाद रेस्क्यू टीम द्वारा बच्चे को जिला बाल कल्याण समिति काँगड़ा के आदेशानुसार खुला आश्रय सकोह स्थित धर्मशाला में छोड़ दिया जायेगा।* 

चाइल्ड हेल्पलाइन काँगड़ा के जिला समन्वयक मनमोहन चौधरी ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन काँगड़ा, श्रम विभाग ब एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (पुलिस ),और जिला बाल संरक्षण इकाई धर्मशाला भविष्य में भी बाल भिक्षावृति, बाल मजदूरी, बाल शोषण ब बाल तस्करी रोकने हेतु इस तरह के रेस्क्यू प्लान ब जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करती रहेगी। चाइल्ड लाइन काँगड़ा आम जान मानस से भी आग्रह करती है अगर किसी को कोई बच्चा भीख मांगते, बाल मजदूरी, बाल विवाह, अनाथ बच्चा, अर्ध अनाथ बच्चा, लावारिस बच्चा नजर आता है तो 1098 राष्ट्रीय चाइल्ड हेल्पलाइन सेवा पर इसकी सूचना दे सकते है इसके साथ ही सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा .

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close