आक्रोश: बीओडी में कंडक्टर्स की मांग को ठेंगा, अब बनेगी आगामी रणनीति
हो सकता है बड़ा आंदोलन
कंडक्टर्स की वेतन विसंगति की मांग बीओडी की बैठक में पूरी नहीं हो पाई लिहाजा कंडक्टर्स नाराज़ है। 1 जुलाई को कर्मचारियों की अहम बैठक होने वाली है जिसमें एक बड़े आंदोलन पर रणनीति तैयार होने वाली है। दीपेंद्र कंवर मीडिया प्रभारी एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन का कहना है कि स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन मंडी यूनिट की बैठक प्रांतीय प्रधान कृष्ण चंद व महासचिव यशवंत ठाकुर की अध्यक्षता में मीटिंग हुई थी।
जिसमें प्रांतीय प्रधान ने आशा जताई थी की उन्हें पूर्ण विश्वास था कि कल होने वाली बीओडी की बैठक में परिचालकों की वेतन विसंगति के मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा जैसा कि 18 मई की बैठक के दौरान डिप्टी सीएम व सीएम साहब ने उन्हें आश्वासन दिया था ।लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
अब आगामी दिनों में स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन पूर्व सरकार के समय जो आंदोलन किया था उसी रास्ते पर जाने को मजबूर हो जाएगी क्योंकि इस समय हिमाचल पथ परिवहन निगम का परिचालक इतना हताश हो चुका है और कह रहा है कि हम कोई भी आंदोलन करने के लिए तैयार हैं




