विविध
*OPS UPDATE* वित्त विभाग हिमाचल सरकार के पास गया पुरानी पेंशन का मामला
स्टेट इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड इम्प्लॉइज यूनियन की चेतावनी, यदि मांग नहीं मानी तो होगा आंदोलन
हि0प्र0स्टेट इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड इम्प्लॉइज यूनियन से हीरा लाल वर्मा का कहना है कि हि0 प्र0 बिजली बोर्ड में पुरानी पेंशन बहाल करने का मामला एक बार फिर से वित्त विभाग हिमाचल सरकार के पास गया है। वित्त विभाग द्वारा पिछले दिनों इस प्रस्ताव पर कुछ आपत्तियों बारे ऊर्जा विभाग से स्पष्टीकरण मांगा था जिसे अब ऊर्जा सचिव द्वारा स्पष्टीकरण के साथ फिर से वित्त विभाग को भेज दिया गया है। उनका कहना है कि यूनियन ने पहले ही 21जून,2023 की अंतिम टाइम लाइन प्रवंधन वर्ग को दी है। यूनियन उम्मीद करती है कि प्रवंधन वर्ग समय रहते पुरानी पेंशन लागू करने बारे सर्विस कमेटी या निदेशक मंडल की बैठक की दिनांक तय कर इसे लागू करेगी अन्यथा यूनियन को किसी बड़े आंदोलन के निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।



