
प्रदेश के कम्प्यूटर शिक्षकों का डेपुटेशन आज मुख्यमंत्री से शिमला मे मिला। हलांकि आज सीएम आवास पर ये शिक्षक मिलने आए थे, पर उधर सीएम नहीं मिल पाए लिहाजा इस दौरान शिक्षक भड़क भी गए थे ।अब इनको सरकार ने भरोसा दिया कि आपकी सरकार सुनेगी और शाम 4बजे सचिवालय मे शिक्षक संघ का डेपुटेशन मिला
जिसके बाद प्रदेश मुख्यमंत्री के साथ कंप्यूटर शिक्षक संघ की बातचीत हुई क्योंकि सरकार कि ओर से दिन निर्धारित नहीं था फिर भी सीएम ने कोर्ट मैटर जल्दी ही सुलझाने का भरोसा दिया है । कंप्यूटर शिक्षक संघ ने साफ किया है कि
तब तक और कोई विकल्प नहीं होने के कारण अब nielit कम्पनी वेतन देने क़ो लेकर अधिकृत होगी ज़ब तक कोर्ट मामला नहीं सुलझाया जाता है। संघ का कहना है कि आज करीब 200शिक्षक इस डेपुटेशन मे शामिल थे और ये इन कम्पनीयों क़ो बाहर करना मे कामयाब रहे है। इस मौके पर राज्य उपप्रधान पदम् चौहान भीष्मा भंडारी उपासना नेगी सिरमौर प्रधान इंद्र पुन्दिर रवि ठाकुर व प्रेस सचिव राजेश शर्मा शामिल रहे

