स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर का सदस्यता अभियान की हुई शुरुवात

स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर में आज वर्ष 2021-23 के नयी कार्यकारिणी के गठन को ले कर सदस्यता अभियान की शुरवात मुख्यालय नाहन से हुई । इस बैठक में मुख्यालय के तीनों संस्थानो के लगभग 70 प्रवक्ताओं ने भाग लिया ।

इसी कड़ी में रा आदर्श शमशेर बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन में नयी इकाई का गठन किया गया जिसमें श्री राजेश गौतम को प्रधान, श्रीमती भावना साथी को उप प्रधान, श्री राकेश मोहन को महा सचिव, श्रीमती अंजना को सह -सचिव बनाया गया । इसी तरह रा कन्या वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय नाहन में और जिला शिक्षा एवं परि शिक्षण संस्थान नाहन में सदस्यता की गयी । डॉ़ईट इकाई में डॉ़ मुनीश शर्मा को प्रधान, श्रीमती काव्या सिन्हा को उप प्रधान, श्रीमती मीरा ठाकुर को महा सचिव, श्रीमती पूनम गुप्ता को सह सचिव नियुक्त किया गया । जिला प्रधान श्री सुरेंद्र पुंडीर ने सभी प्रवक्ताओं से तन -मन -धन से संघटन में अपनी भागीदारी करने का आह्वान किया । जिला महा सचिव डॉ आई ड़ी राही ने बताया कि ये सदस्यता अभियान जिला सिरमौर के सभी शिक्षा खंडों में 30 जुलाई तक चलेंगा । 27 जुलाई को पोँटा सहिब, माजरा और स्टोन की बॉयज पॉंटा सहिब में ,28 जुलाई को बकरास ,कफौटा एवं शिलाई की व मा वि शिलाई, 29 जुलाई को नोहरा, संगडाह की बैठक व मा वि हरिपुर धार में, 30 जुलाई को राजगढ़, नार ग, सराह की बैठक व मा वि राज गढ़ में आयोजित की जा रही है ।



