विविध

आर्मी अटैचमेंट कैम्प से लौटे एनसीसी कैडेटों को कर्नल डी. आर. गार्गी ने किया सम्मानित

कैडेटों ने जानी सेना में जाने की बारीकियां

 

सेवन एच. पी. (आई) कंपनी नैशनल कैडेट कोर (एनसीसी) शिमला के पाँच एनसीसी कैडेटों का आर्मी अटैचमेंट कैम्प में हिस्सा लेने के लिए उनका चयन हुआ था जो पंद्रह दिवसीय आर्मी अटैचमेंट कैम्प से सफल प्रशिक्षण के बाद वीरवार को शिमला लौटे। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी ने इन कैडेटों के आर्मी अटैचमेंट कैम्प में चयन और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें शाबासी देकर सेवन एच. पी. (आई) एनसीसी शिमला कार्यालय में सम्मानित किया और उनका मनोबल बढ़ाया कि जीवन में किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए ईमानदारी से कड़ी मेहनत, अनुशासन और जज्बे के साथ काम करने की जरूरत होती है और सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता। कर्नल गार्गी ने कहा कि आर्मी अटैचमेंट प्रशिक्षण कैम्प का उद्देश्य कैडेटों के बीच अनुशासन, राष्ट्रीय एकता, अखंडता, राष्ट्र-प्रेम और संकल्प को मजबूत करना होता है और कैडेटों को सेना में जाने की बारीकियों, सेना की जीवन-शैली और क्रिया-कलापों से परिचित कराया जाता है और इसके अलावा पीटी, ड्रिल, हथियारों का प्रशिक्षण, प्रबंधन, कम्युनिकेशन स्किल, बैटल-क्राफ्ट, मैप रीडिंग आदि कई विषयों में प्रशिक्षण दिया जाता है जो प्रशिक्षण कैडेटों को एनसीसी में दिया जाता है और बेहतरीन कैडेटों का आर्मी अटैचमेंट प्रशिक्षण कैम्प और अन्य प्रशिक्षण कैंम्पों में चयन होता है। संजौली कॉलेज से कैडेट सौरभ शर्मा , कोटशेहरा कॉलेज से कैडेट अंशुल कंवर, कैडेट हर्ष जमालटा, ठियोग कॉलेज से कैडेट सुजल कंवर और एपीजी शिमला विश्वविद्यालय से कैडेट अंडर ऑफिसर राहुल कुमार तिवारी का आर्मी अटैचमेंट प्रशिक्षण कैम्प में चयन हुआ था। इन कैडेटों ने बताया कि इस कैम्प के दौरान अन्य कैडेटों के साथ आपदा प्रबंधन, अग्निशमन, व्यक्तित्व विकास के बारे भी सैन्य अधिकारियों ने जानकारी दी। इस कैम्प में हिमाचल की विभिन्न एनसीसी यूनिटों के चयनित कैडेटों ने हिस्सा लिया।

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close