विविध

राष्ट्रीय स्कूल खेलों में बैडमिंटन में हिमाचल बना राष्ट्रीय चैंपियन

फाइनल में कर्नाटक को हराकर दर्ज की दमदार जीत

No Slide Found In Slider.

 

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चल रही 66 वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलों में बैडमिंटन में हिमाचल प्रदेश ने कर्नाटक को हराकर कर प्रतियोगिता के फाइनल का खिताब जीता। इसी के साथ हिमाचल राष्ट्रीय स्कू राष्ट्रीय चैंपियन बन गया है। बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में हिमाचल प्रदेश के शिवांश ने कर्नाटक के तुषार सुनिल को दो सीधे सेटों में 21-16 एवं 21-16 से हराया। बैडमिंटन प्रतियोगिता के युगल फाइनल मुकाबले में हिमाचल के ही शिवांश और प्रनव की जोड़ी ने कर्नाटक के तुषार एवं जैयद को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 27-25, 19-21, 21-16 से हराया।

No Slide Found In Slider.

अंडर -19 राष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्रशिक्षक राजेन्द्र शर्मा एवं प्रदीप ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूलों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, सीबीएसई, आंध्र प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक को हराकर कर राष्ट्रीय चैंपियन बना। हिमाचल ने सभी टीमों को एकतरफा मुकाबले में हराया।

No Slide Found In Slider.

इस प्रतियोगिता में शिवांश, प्रनव चंदेल, मोहित, विनायक एवं दक्ष ने हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की लड़कियों ने भी क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई। लड़कियों में पाखी, साइना कटोच, प्रज्ञा, पलक और यक्षिता ने हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया। लड़कियों की टीम के प्रशिक्षक भगवान दास, कैलाश गांगटा, जबकि टीम मैनेजर रणबीर एवं कमला ठाकुर हैं। हिमाचल प्रदेश के निदेशक उच्चतर शिक्षा एवं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स फेडरेशन के महासचिव सचिव अमरजीत शर्मा ने प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों एवं उनके माता पिता को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close