संस्कृति

ललित कला अकादमी के क्षेत्रीय केंद्र शिमला (हिमाचल प्रदेश) में  पांच दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन ‘ध्वनिल’ का शुभारंभ

 

‘ललित कला अकादमी के क्षेत्रीय केंद्र शिमला (हिमाचल प्रदेश) में  पांच दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन ‘ध्वनिल’ का शुभारंभ दिनांक 8 जून शाम 4 बजे किया गया l शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ललित कला अकादमी, दिल्ली के उपाध्यक्ष डॉ. नंद लाल ठाकुर उपस्थित हुए साथ ही शहर के वरिष्ठ कलाकार एवं इतिहासकार डॉ. सुरेश शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में एवं श्री मदन गौतम, ललित कला अकादमी, क्षेत्रीय केंद्र शिमला के पर्यवेक्षक भी उपस्थित हुए l

मुख्य अतिथि ने आशीर्वचनों में कलाकारों के हित में संदेश दिया एवं कला के प्रोत्साहन में लिखन्दरा कला संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की सरहाना कर भविष्य में इसी तरह के आयोजनों को बढावा देने हेतु आशवासन दिया l तथा कलाकारों को भविष्य में शिमला में आमंत्रित किया एवं उनके लिए आर्ट स्टूडियो की भी शुरुआत करने जा रहे है जिसमे देश भर के कलाकार शिमला आ सकेंगेl

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

उपरोक्त कला प्रदर्शनी में 18 कलाकारों की 100 पेंटिंग्स को लगाया गया है l सभी कलाकारों ने अपनी अपनी व्यक्तिगत कला शैलियों का प्रदर्शन किया l समस्त कलाकार देश के भिन्न भिन्न प्रांतों से भागीदारी कर रहे है, जिसमे

मिनी सुबोथ, थाने

रुबिना हसन, भोपाल

हिना खान, भोपाल

करिश्मा बंसल, पुणे

सबा इफ्तिखार, भोपाल

प्रज्ञा जैन, भोपाल

दीपिका राय, तिकामगढ़

डॉ. अमित कंवर, शिमला

सारंग भांड, मुंबई

प्रदीप कुमार, जोधपुर

दिव्या पोरवाल, भोपाल

प्रिया गुप्ता, शिमला

आरती सिंह, भोपाल

नितिका डोलता, भोपाल

मनिशा मंडलाई, भोपाल

आयुष सहदेव, हिसार

शायरी मंडल, वेस्ट बंगाल

पार्थ जोशी, बड़ौदा

के समस्त कलाकारों की पेंटिंग्स प्रदर्शित की गईl

प्रदर्शनी की आयोजक डॉ. अंकिता स्वम एक कलाकार है और कला शिक्षा में पी. एच डी की उपाधि प्राप्त है l

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close