ब्रेकिंग-न्यूज़
खास खबर: अफीम की खेती के विरुद्ध मुहिम में कुल्लू पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
अफीम की खेती के विरुद्ध मुहिम में कुल्लू पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है।ज़िला कुल्लू के थाना बंजार के अंतर्गत थाना पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान तिन्दर गांव के समीप गाहर दोघरा में करीब दो बीघा जमीन में उगाई हुई लगभग 75,762 अफीम के अवैध पौधों को बरामद करके नष्ट किया तथा इस सन्दर्भ में अभियोग दर्ज किया गया है। अन्वेषण के दौरान प्रारम्भिक तौर पर यह अवैध खेती निवासी तिन्दर के द्वारा करनी पाई जा रही है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।




