
खबरदार, गुलाब का फूल तोड़ो तो ध्यान से..ये आपको अस्पताल के चक्कर भी कटवा सकता है।आईजीएमसी में भी इस तरह के केस आ रहे हैं।ऐसा ही एक मामला आईजीएमसी में आया हैं। जिसकी जांच की जा रही है।जिसके बाद मरीज का इलाज शुरू किया जाएगा।मरीज शिमला से है।जिसकी उंगली में काला घाव पड़ गया है।
फिलहाल यूँ तो मानव शरीर में कुछ न कुछ होता ही रहता है मनुष्य किसी न किसी बीमारी से घिरा रहता है । कुछ बिमारियाँ जैसे कैंसर,जुकाम, बुखार जैसी बिमारियों के बारे में मनुष्य को जानकारी होती है, परंतु कुछ बिमारियों वे भी होती है जो दिखती तो साधारण है परंतु होती गंभीर है वैसी ही एक बीमारी है जिसे D फंगल इन्फेक्शन कहा जाता है, इसे rose gardners बिमारी भी कहा जाता है। यह फंगस गुलाब के फूल में पाया जाता है।
आमतौर पर यह फंगस कुछ व्यक्तियों में लिंगस फेटिस के द्वारा फैलता है। यह फंगल व्यक्तियों की त्वचा में पाया जाता है।
आईजीएमसी में त्वचा रोग विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर घनश्याम वर्मा का कहना है कि
अस्पताल में इस बीमारी की जांच करकेइसे ठीक किया जा रहा है। पहले रोगी की त्वचा की जांच की जाती है फिर टेस्ट करके रोग का पता लगाया जाता है।


