
विश्व के प्रसिद्ध जादूगर सम्राट शंकर ने कहा कि यह जादू कला है वह जिंदा रहनी चाहिए। आज 140 करोड की आबादी में 140 जादूगर illusion जादू शो जैसे हम पूरे साल भर में शो करते हैं अब ऐसा नहीं है इसलिए मेरी इच्छा यह है कि जादूगर कला 64 कला में से एक कला है जो लुप्त होती जा रही है। यह एक ऐसा शो है जिसे पूरा परिवार बैठकर देख सकता है इसलिए मेरा सरकार से भी अनुरोध है कि वह भी कला की तरफ विशेष ध्यान दें अगर इस कला की एक एकेडमी खोली जाए तो आज जितने भी टूरिस्ट घूमने आते हैं शिमला और मनाली में अगर सरकार हमें निशुल्क जमीन उपलब्ध करवाएं जिसमें हम एक भवन बनाकर एक साल का डिप्लोमा जादू के रूप में सीखा सकते हैं ताकि उन्हें सरकार बाद में रोजगार भी दे सकें।
काफी लोगों का मानना है कि जादू सीख कर हम क्या करेंगे प्रसिद्ध जादूगर का मानना है कि थोड़ा बहुत जादू हर एक कल्चर में भी चलता है। सरकार उनके माध्यम से जन संदेश देते हैं कि बेटी बचाओ, बेटी बढा़ओ के ऊपर या पर्यावरण के ऊपर उस समय पर मैजिकल आइटम बना सकते हैं। आज लगभग 50 साल हो चुके हैं जादु शो करते ये बाकी लोगो को भी तैयार कर रहे ताकि पूरे भारत का नाम रोशन करें।



