यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने किया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय लक्कड़ बाजार, में प्रतियोगिता का आयोजन

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय के हॉल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

वहा मुख्य अतिथि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख रेवती रमन सिंह , उप क्षेत्र प्रमुख कृष्ण, विद्यालय प्रधानाचार्य बबिता चौहान, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के दो शेत्र कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी संजीव , सौरव शाशन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतिभागियों ने पेंटिंग प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता के दौरान अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख रेवती रमण सिन्हा ने बच्चों के उत्साह वर्धन के साथ-साथ बैंक की मुस्कान स्कीम के बारे में भी बताया। कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार वितरण के साथ-साथ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जरुरतमंद बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए गए, और सभी बच्चों एवं अभिभावको के लिए उचित जलपान की व्यवस्था भी की गई थी।
कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रधानाचार्य बबीता चौहान ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्र प्रमुख, उप क्षेत्र प्रमुख ,मीडिया , स्कूल स्टॉफ और उपस्थित सभी बैंक कर्मचारियों का धन्यवाद किया। इसी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
असर न्यूज के साथ कशिश ठाकुर।



