विविध

शिक्षा मंत्री ने किया गुम्मा विद्यालय के भवन का शिलान्यास, 3 करोड़ से अधिक राशि होगी व्यय 

शिक्षा मंत्री ने सुनी सल्याणा के लोगों की समस्याएं

 

खंड विकास अधिकारी कार्यालय की प्रस्तावित भूमि का किया निरीक्षण, 2.39 करोड़ से पूर्ण किया जायेगा निर्माण कार्य

 

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मा के विद्यालय भवन का शिलान्यास किया।

शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भवन का निर्माण कार्य लगभग 3 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से पूर्ण किया जायेगा। भवन निर्माण से यहां पर छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को विद्यालय भवन में ऑडिटोरियम का प्रावधान करने के भी निर्देश दिए ताकि छात्रों को विभिन्न गतिविधियों को आयोजित करने का लाभ प्राप्त हो सके।

 

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगभग 15 स्कूलों के लिए वित्तीय प्रावधान किया गया है ताकि क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश के दूर दराज क्षेत्रों तक गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है ।

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में लगभग 12 हजार से अधिक पद रिक्त पड़े हुए है जिसको ध्यान में रखते हुए प्रदेश मंत्रिमंडल ने 5000 से अधिक अध्यापक पदों को भरने की अनुमति प्रदान की है। उन्होंने बताया कि इन 5 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी जिस से ग्रामीण क्षेत्रों तक शिक्षकों की कमी पूर्ण की जाएंगी।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों को दुरुस्त करने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

उन्होंने कहा कि सेब हमारी आर्थिकी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है जिसके लिए बागवानी को भी सुदृढ़ किया जायेगा।

 

शिक्षा मंत्री ने किया खंड विकास अधिकारी कार्यालय के प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण

 

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज खंड विकास अधिकारी कार्यालय की प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि भवन का निर्माण कार्य 2 करोड़ 39 लाख रुपए से पूर्ण किया जायेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की जल्द से जल्द सारी औपचारिकताएं पूर्ण कर लें ताकि भवन के निर्माण कार्य को शुरू किया जा सके।

 

शिक्षा मंत्री ने सुनी सल्याणा के लोगों की समस्याएं।

 

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज ग्राम पंचायत दरकोटी के गांव सल्याणा में स्थानीय लोगों की जन समस्याएं सुनी।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि सल्याणा गांव में पानी की समस्या को दूर करने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि निहारी नाला से उठाऊ पेयजल योजना के लिए एस्टीमेट तैयार करवाया जाएगा ताकि पानी की समस्या का समाधान उपलब्ध हो सके।

उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को हर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध की जाएगी ताकि लोगों को उसका लाभ प्राप्त हो सके।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, उपमंडल दंडाधिकारी चेतना खड़वाल, तहसीलदार अरुण शर्मा सही पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close