इंतजार: इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड के कर्मचारियों को अभी ops के लिए करना होगा इंतजार
ऊर्जा सचिव राजीव शर्मा आज शिमला नहीं पहुंचे
स्टेट इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड के कर्मचारियों को अभी ops के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। यह जानकारी मिली है कि ऊर्जा सचिव राजीव शर्मा आज शिमला नहीं पहुंचे है। कल आने की संभावना जताई गई है। इसलिए बिजली बोर्ड की OPS का थोडा और इंतजार करना पड़ सकता है।
NPS में कर्मचारी हिस्सा जो काटा जा रहा है को अभी तक NSDL में जमा नही किया गया है। बोर्ड इस राशि से संबंधित कर्मचारी के GPF account खोलने के विकल्प के तौर पर सोच रहा है।
हि0प्र0 स्टेट इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड इम्प्लॉइज यूनियन का मानना है कि अब उम्मीद बंधी है कि अब उनको भी पुरानी पेंशन का लाभ मिल पाएगा। गौर हो कि बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को यह लाभ नहीं देने को लेकर शिमला में बहुत बड़ा हंगामा मचा था जिसमें संबंधित संगठन का कहना है कि यह सरकार का गलत कदम था कि उन्हें यह लाभ से वंचित रखा जा रहा था ।अब प्रदेश सरकार के तहत यह लाभ देने की घोषणा के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द से जल्द यह लाभ संबंधित कर्मचारियों को मिल पाएगा।

