ब्रेकिंग-न्यूज़स्वास्थ्य
बड़ी खबर : फिर दो संदिग्ध मामले ब्लैक फंगस के आईजीएमसी भर्ती

हिमाचल में ब्लैक फंगस के फिर दो संदिग्ध मामले सामने आए है। इनका इलाज आईजीएमसी में उपचार शुरू कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक अस्पताल में अन्य भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। आईजीएमसी एमएस डॉक्टर जनक ने कहा की आज फिर दो संदिग्ध केस आए हैं। इसमें एक पुरुष और एक महिला शामिल है। इसमें एक केस सोलन से दर्ज किया गया है।डॉक्टर जनक ने कहा अब आईजीएमसी में चार केस ब्लैक फंगस के है।




