विविध

चिंता: स्वास्थ्य सेवाओं पर मंडराया खतरा, होगी पैन डाउन

आज लगाए काले बिल्ले

No Slide Found In Slider.

 

, नेरचॉक मेडिकल कॉलेज मे आज कॉलेज एसोसिशन  मीटिंग का आयोजन किया गया,प्रदेश में सोमवार से अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में प्रभावित होगी स्वास्थ्य सुविधाएं

No Slide Found In Slider.

 

हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ  मोर्चा खोल दिया है ।शनिवार से सभी डॉक्टर काले बिल्ले लगाकर  कार्य करेंगे ,सोमवार से शुरू होगी पेन डाउन स्ट्राइक,सरकार के 5 विभागों में भर्ती होने वाले नए डॉक्टर एनपीए बंद होने से  प्रभावित होंगे

एनपीए बंद होने से नए डॉक्टरों को प्राइवेट प्रैक्टिस करने की  खुली छूट मिलेगी।केंद्र और प्रदेश सरकार डॉक्टरों को नॉन प्रैक्टिस अलाउंस दे रही है।

नेरचॉक मेडिकल कॉलेज स्टुडेंट एसोसिशन के वाइस प्रेजिडेंट आयुषमान त्यागी ने यह जानकारी दी

No Slide Found In Slider.

 

 

प्रदेश में नए भर्ती होने वाले डॉक्टरों का नॉन प्रैक्टिस अलांउस(NPA) बंद करने के सरकारी फरमान के खिलाफ हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है। इस फैंसले को वापिस लेने की मांग को लेकर एचएमओए के आह्वान पर अब प्रदेश के सभी डॉक्टर शनिवार से काले बिल्ले लगाकर कार्य करेगें। वहीं अपने विरोध को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के डॉक्टर सोमवार से सुबह 11 बजे तक पेन डाउन स्ट्राइक पर रहेंगे। बता दें कि हिमाचल सरकार ने ऐलोपैथी, आयुष, वेटरनरी और डेंटल डॉक्टरों के लिए एनपीए बंद कर दिया है। इसको लेकर वित्त विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। वित्त विभाग की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार नई भर्तियों में इन विभागों के डॉक्टरों को नॉन प्रैक्टिस अलाउंस नहीं मिलेगा। इस फैसले हिमाचल मेडिकल अफसर एसोसिएशन के अलावा वैटरिनरी, डेंटल और आयुष डॉक्टर नाराज हैं। ये सभी डॉक्टर सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। जानकारी देते हुए नेरचॉक मेडिकल कॉलेज स्टुडेंट एसोसिशन के वाइस प्रेजिडेंट आयुषमान त्यागी ने यह जानकारी दी

 

प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश से नए नॉन प्रैक्टिस अलांउस केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारों द्वारा डॉक्टरों को दिया जा रहा है। एनपीए देने से डॉक्टरों का अन्य राज्यों में पलायन रोका जाता है। इसके साथ एनपीए के माध्यम से डॉक्टरों द्वारा किसी अन्य अस्पताल या प्राइवेट क्लीनिक में सेवाएं देने से भी रोकता है। लेकिन प्रदेश में नए डॉक्टरों का एनपीए रोकना न्याय संगत और जनहित्त में नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से नए डॉक्टरों का एनपीए बहाल करने की मांग की है।

मंडी से राजीव ठाकुर की रिपोर्ट

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close