असर विशेष: ट्रेन से कटकर करना चाहता था आत्महत्या, हिमाचल पुलिस ने इस तरह बचाया
महिला के धोखे से पीड़ित होकर करना चाहता था आत्महत्या

हिमाचल प्रदेश पुलिस के कर्मचारियों द्वारा जो राजकीय रेलवे पुलिस चौकी ऊना ( GRP una) में तैनात है के द्वारा सराहनीय कार्य करने का मामला सामने है। दिनांक 4 जनवरी 2024 को शिमला स्थित मीडिया हाउसेस को बजरिया ईमेल एक व्यक्ति द्वारा सूचित किया गया कि वह रेलवे लाइन ऊना में ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या करने जा रहा है क्योंकि इसे एक महिला ने धोखा दिया है । शिमला स्थित मीडिया हाउसेस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरवीर सिंह राठौड़ टीटी आर शिमला को इस संदर्भ में सूचित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरवीर सिंह राठौड़ द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए जीआरपी थाना कांगड़ा एवं जीआरपी चौकी ऊना को सूचित किया एवं पुलिस जवानों को इस संदर्भ में उचित दिशा निर्देश दिए। और एक प्रभावी योजना तैयार करी गई उपरोक्त मोबाइल फोन की लोकेशन ली गई एवं जीआरपी चौकी ऊना पुलिस टीम को योजना के तहत रेलगाड़ी के इंजन ( लोकोमोटिव) वाले केबिन में बिठाया गया रेलगाड़ी जो दौलतपुर से ऊना की तरफ आ रही थी को धीमी रफ्तार से चलते हुए जब ट्रेन ऊना के पास पहुंची तो एक व्यक्ति ट्रेन की पटरी के पास दिखाई दिया पुलिस जवान तुरंत रेल से उतरकर उसे काबू किया ।
पूछने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम और निवासी तमिल नाडु का बताया और यह भी बताया कि वह आत्महत्या की करने की नीयत से यहां पर खड़ा था और अपने को भारतीय सेना का जवान बता रहा था। जीआरपी ऊना की पुलिस टीम ने उसे u/s 107,151 दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC ) में कार्रवाई करते हुए पुलिस सुरक्षा में रखा गया एवं दिनांक 5 जनवरी को एसडीएम होना के समक्ष पेश किया गया । भारतीय सेना के सूत्रों से जानकारी एकत्र की गई तो पाया गया कि उपरोक्त व्यक्ति भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत था एवं वर्ष 2022 सेना से छुट्टी आने के बाद वापस ड्यूटी ज्वाइन ना करी जो विशेष सेवा से भगोड़ा घोषित किया गया था। आज इसे जीआरपी चौकी ऊना एवं जीआरपी थाना कांगड़ा के पुलिस कर्मचारियों द्वारा सेना कैंप योल धर्मशाला में सेना के हवाले किया गया।
जीआरपी पुलिस द्वारा की गई उपरोक्त तुरंत कार्रवाई से उपरोक्त व्यक्ति की जान बचाइए गई। जीआरपी चौकी ऊना टीम सहायक उप निरीक्षक अजय ऐरी के नेतृत्व में आरक्षी आनंद, रमन शर्मा, कमल देव, राहुल एवं अनिल द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए सराहनीय कार्य को अंजाम दिया है। गुरुदेव चंद शर्मा डीआईजी टीटीआर द्वारा जीआरपी पुलिस जवानों द्वारा की गई सफल एवं सराहनीय कार्रवाई पर उनकी भरपूर प्रशंसा की।




