EXCLUSIVE: आंखें नहीं है तो क्या? कुछ सुनता भी नहीं है तो क्या? हम किसी से कम नहीं…
शिमला के ढली स्कूल के सक्षम बच्चों का परिणाम शत प्रतिशत, सभी पहली श्रेणी में पास
आंखें नहीं है तो क्या? कानों से नहीं सुनाई दे रहा है तो क्या लेकिन हम किसी से कम नहीं… शिमला के ढली स्कूल के दृष्टि हीन और मूकबधिर बच्चों ने दसवीं और बारहवीं
मे कमाल करके दिखाया है जिसमें स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। यह बच्चे उन बच्चों के लिए मिसाल बने हैं जिनके पास तमाम शारीरिक और आर्थिक सुविधाएं होती हैं लेकिन इन अक्षम बच्चों ने उन सभी के लिए यह मिसाल कायम की है कि यदि दिव्यांगता क्यों ना हो लेकिन शिक्षा में वह भी पीछे नहीं है
दिनांक 20-5-2023 को एचपी बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन 12वीं का रिजल्ट आया, जिसमें विशेष योग्यता वाले बच्चों का संस्थान ( दृष्टि बाधित एवम् श्रवण बाधित) ढल्ली के 5 श्रवण बाधित और 2 दृष्टि बाधित छात्रों ने परीक्षा दी थी । जिसमें सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। दृष्टि बाधित छात्रों में अभिषेक ने 500 में से 414अंक प्राप्त कर प्रथम, रजनीश ने 406 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि श्रवण बाधित छात्रों में निशांत कश्यप ने 500 में से 369 अंक प्राप्त कर प्रथम और डंपी वर्मा ने 359 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
दिनांक 24-5-2023 को 10वीं का रिजल्ट आया,जिसमें 2 दृष्टि बाधित और 12 श्रवण बाधित छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिसमें सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। दृष्टि बाधित छात्रों में रितिक वर्मा ने 700 में से 513 अंक प्राप्त कर प्रथम और सनी ने 469 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि श्रवण बाधित छात्रों में देव भारद्वाज ने 700 में से 464 अंक प्राप्त कर प्रथम, त्रिलोक ने 463 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भुनेश्वर और मोहित ने 461 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

संस्थान के प्रधानाचार्य धर्मपाल राणा ने छात्रों और शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।




