विविध

जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग में ग्यारहवीं कक्षा के लिए 31 मई तक करें आवेदन, जुलाई में होगी प्रवेश परीक्षा

 

जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग में ग्यारहवीं कक्षा के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित हैं | यह जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य निशिकांत ने बताया कि ग्यारहवीं कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा जुलाई माह में होगी | ऑनलाइन आवेदन के अंतिम तिथि 31 मई 2023 है | आवेदन करने हेतु प्रार्थी ने गत सत्र में कक्षा दसवीं उत्तीर्ण की हो व जन्मतिथि 01 जून 2006 से 31 जुलाई 2008 के मध्य होनी चाहिए | ऑनलाइन आवेदन https://cbseitms.nic.in/2023/jnvxi अथवा https://navodaya.gov.in पर किए जा सकते है |

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

अधिक जानकारी के लिए 7008289709, 9423120779, 9459301554 पर संपर्क कर सकते हैं |

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close