खास खबर: लोग कहते हैं ये सरकार और विभाग की करता है खिंचाई: वीरेंद्र चौहान
HGTU अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने सरकार के समक्ष रखी कर्मचारियों की मांग
विरेंद्र चौहान ने सरकार द्वारा हाल में ही लिए गए निर्णय के बारे में चर्चा की जिसमे, उन्होने कहा की लोग उन्हें सरकार की ज्यादा खिंचाई या विभाग की खिंचाई करने वाला व्यक्ती कहते है परंतु उन्होने कहा की ऐसा कुछ नही है जहां पर कर्मचारियों के हित की बात की जाती है वह उसकी सराहना भी करते है। विरेंद्र चौहान ने कहा जो फैसले सुक्खू सरकार ने लिए है अगर उसपे चर्चा की जायेगी तो लोगो के साथ इन्साफ होगा ।
शिक्षा के क्षेत्र में इस वक्त क्या चल रहा है वो उन्होने आंकड़ों के जरिए बताया कि इस समय 15,000 से अधिक रिक्तियां खाली है ओर यह रिक्तियां 2 या 3 महीने से खाली नही है अपितु पीछे 4,5 सालो से खाली है। हिमाचल सरकार शिक्षा के विभाग में इतना बड़ा निर्णय लेगी ऐसा किसी ने सोचा नही था शिक्षको के लिए 5291 पद की स्वीकृति हिमाचल सरकार द्वारा दे दी गई है ।
जिसमे TGT arts के लिए 1070 पद नॉन्मेडिकल के लिए 776 पद मेडिकल के लिए 430 पद शास्त्री पद के लिए 494 प्राइमरी JBT 2521 पद खाली है वीरेंद्र चौहान ने माननीय मुख्य मंत्री और शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया ओर साथ मैं सरकार से ये अपील की इन भर्तियों को 3,4 महीनो के अंदर भरे तभी युवा का कल्याण होगा साथ में
सरकार से मांग की है की 3 साल में 58,000 बच्चे प्राइमरी शिक्षा ग्रहण कर रहे है आरंभ में 455 स्कूल थे परतूं अब यह 58,000 हो गए है। इन स्कूलों में नर्सी टेर्डिंग के टीचर रखे जाए
विरेंद्र चौहान ने हिमाचल सरकार का ops लागू करने और एचटीआरसी के 7,000 लोगो को भी ops देने के लिये आभार प्रकट किया । पूरी उम्मीद है की हिमाचल सरकार इन मांगों इसके लिए जल्दी ही कोई निर्णय लेगी।
असर विशेष के साथ
कविता




