बड़ी खबर: हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के चुनाव ,पर्यवेक्षक तय
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के चुनाव पर्यवेक्षक तय कर दिए गए हैं जिसकी सूची इस तरह जारी की गई है। बताया जा रहा है कि संबंधित जिलों को 7 जून तक का समय चुनाव को लेकर तय किया गया है। गौर हो कि राजकीय अध्यापक संघ के चुनाव काफी अहम माने जा रहे हैं ।
शिक्षकों के मुद्दे उठाने में राजकीय अध्यापक संघ काफी अहम जिम्मेदारी निभाता रहा है अभी हाल ही में भी ऐसे मुद्दे हैं जिन का प्रस्ताव प्रदेश सरकार के समक्ष सौंपा गया है ।इसके अलावा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर भी राज्य अध्यापक संघ ने काफी जिम्मेदारी निभाई थी। वहीं शिक्षकों के खाली पद शिक्षा गुणवत्ता को लेकर कई बार आवाज शिक्षक संघ ने उठाई है
चुनाव को लेकर हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान से असर न्यूज ने बातचीत की। जिसमें उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए पर्यवेक्षक तय कर दिए गई है। जिसमें 7 जून की समय अवधि तय की गई है और उम्मीद की जा रही है कि संघ के चुनाव को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। और शिक्षकों के मुद्दे उठाने में गंभीरता से आगामी कदम उठाएगा।
बॉक्स
इस तरह होंगें चुनाव….


