राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने हिमगिरि कल्याण आश्रम में विवेकानन्द छात्रावास का किया उद्धघाटन, एपीजी शिमला विश्ववविद्यालय में पहुंचने पर राज्यपाल का किया भव्य स्वागत

शिमला की ग्राम पंचायत ब्योलिया के क्वारा ग्राम में स्थित हिमगिरि कल्याण आश्रम माठाराम परिसर में रविवार को हिमगिरि कल्याण आश्रय की ओर से आयोजित विवेकानंद छात्रावास उद्धघाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने हिमगिरि कल्याण आश्रम में बने नए विवेकानंद छात्रावास का उद्धघाटन किया। छात्रावास उद्धघाटन के पश्चात स्थानीय एपीजी शिमला विश्ववविद्यालय के स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी की ओर से राज्यपाल और उनके साथ पधारे अन्य गणमान्य लोगों को दोपहर भोजन पर विशेष निमंत्रण पर विश्ववविद्यालय परिसर में एपीजी शिमला विश्ववविद्यालय के अध्यक्ष प्रो. डॉ. आर. के. चौधरी, प्रो-चांसलर प्रो. डॉ. रमेश चौहान, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार पाल, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल का आत्मीय स्वागत किया। एपीजी विश्ववविद्यालय के अध्यक्ष प्रो. डॉ. आर.के. चौधरी ने राज्यपाल को एपीजी शिमला विश्ववविद्यालय में पहुंचने पर उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। विवेकानंद छात्रावास उद्धघाटन समारोह के अवसर पर समारोह के अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व नेता प्रतिपक्ष, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक बनवीर राणा समारोह के मुख्य वक्ता रहे। इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के साथ उद्धघाटन समारोह के अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक बनवीर के अलावा हिमाचल प्रदेश विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, गुरुग्राम स्थित जी.आर. इंफ्राप्रोजेक्ट के निदेशक महेंद्र कुमार अग्रवाल, एस.जे.वी.एन. के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा और अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय नगरीय संपर्क प्रमुख भगवान सहाय ने बतौर विशिष्ट अतिथि विवेकानन्द छात्रावास उद्धघाटन समारोह की शोभा को बढ़ाया। इस उद्धघाटन समारोह के दौरान क्वारा ग्राम के ग्रामीणों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। वहीं एपीजी शिमला विश्ववविद्यालय के होस्टल में निवास कर रहे छात्र-छात्राओं सहित विदेशी छात्र-छात्राओं ने भी राज्यपाल का स्वागत कर भेंट की। एपीजी शिमला विश्ववविद्यालय के अध्यक्ष प्रो.डॉ. आर.के. चौधरी ने राज्यपाल का विश्ववविद्यालय परिसर में पधारने पर और अतिथि-सेवा का अवसर प्रदान करने और विश्ववविद्यालय के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं से प्रेरक भेंट का अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया। प्रो. आर.के. चौधरी ने कहा कि विशिष्ट लोगों का किसी भी शिक्षण संस्थान व विद्या मंदिर में पवित्र आगमन अपने आप में नव-पीढ़ी व छात्र-छात्राओं के लिए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणास्रोत होता है।


