EXCLUSIVE: खबरदार: नकली नोट घूम रहे बाजारों में, कहीं आपकी जेब में नकली नोट तो नहीं…
आ रही ढेरों शिकायतें।
खबरदार: आजकल शिमला के बाजारों में नकली नोट घूम रहे है। जिसके चलते जनता को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इसकी शिकायत शिमला की स्थानीय निवासी मधु शर्मा ने की है।मधु का कहना है कि उन्हे सौ रुपया का नोट बाजार में सामान खरीदते हुए मिला । उन्हें पता नहीं लगा की ये नकली नोट है। जब ये नोट मधु ने बाजार में कुछ सामान खरीदने के लिए दुकानदार को दिया तो उसने ये नोट लेने के लिए मना कर दिया। जिसके बाद वह नोट कहीं भी नहीं चला।

शिकायतकर्ता का कहना है कि ऐसी ही कई शिकायतें उन्हें भी कई लोगों से सुनने को मिली है कि नकली नोट बाजारों में घूम रहे हैं और जब उसका पता लगता है तो कोई भी लेने से इंकार कर देता है ।
एटीएम से भी निकला नकली नोट
शिकायतकर्ता का कहना है कि यही नहीं बल्कि एक दिन एटीएम से भी नकली नोट मिला और संबंधित बैंक अधिकारियों ने यह कहा कि हम ये नोट वापस नहीं ले सकते हैं। मधु का कहना है कि यह नकली नोट हूबहू असली नोट से मिलता-जुलता है।
हिमाचल सरकार से आग्रह
स्थानीय निवासी मधु शर्मा ने हिमाचल सरकार से आग्रह किया है कि इस तरह के नोट को लेकर नकेल कसी जाए वही जनता को भी जागरूक किया जाए कि इस तरह के नोट लेने से कैसे बचे।
बॉक्स
जनता रहें सतर्क
जनता को भी इसे लेकर सतर्क रहना पड़ेगा कि यदि उसके हाथ नकली नोट आए तो वह इसे किस तरीके से पकड़ ले । जनता को नकली और असली नोट के बारे में पूर्ण तौर पर जानकारी होनी आवश्यक है जिसके बारे में संबंधित प्रशासन को जागरूक कार्यक्रम चलाने चाहिए।

