वेकेशन शेड्यूल को लेकर शिक्षा विभाग के तहत काम की सुस्ती को लेकर एक और कारनामा सामने आया है।हैरानी है कि वेकेशन शेड्यूल की मार्च 2023 मे चिट्ठी छपी , 5 अप्रैल 2023 को निदेशक उच्च शिक्षा ने प्रेषित की गई और मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय से 15 दिन बाद आदेश जारी हुए। 

अब इसे लेकर शिक्षा जगत में चर्चा भी शुरू हो गई है। कि शिक्षा विभाग में जारी किए गया पत्र कितनी तेजी से सक्रिय हो पाता है। जिससे शिक्षा जगत के कामों में तेजी लाई जा सके।

