विविध

देश-प्रेम व आत्मनिर्भर के गुणों का विकास करती है एनसीसी : कर्नल डी. आर. गार्गी

No Slide Found In Slider.

देश-प्रेम व आत्मनिर्भर के गुणों का विकास करती है एनसीसी : कर्नल डी. आर. गार्गी

No Slide Found In Slider.

7 एचपी एनसीसी शिमला के कमांडिग आफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी ने बुधवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खलग जुब्बड़हट्टी में एनसीसी कैडेटों और विद्यार्थियों से रूबरू हुए

 

सेवन एचपी (आई) कंपनी एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) शिमला के कमांडिग आफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी बुधवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खलाग में एनसीसी की गतिविधियों का निरक्षण के लिए पहुँचे। इस दौरान कर्नल डी. आर. गार्गी ने एनसीसी कैडेटों और विद्यार्थियों से रूबरू हुए। कर्नल दी. आर. गार्गी ने विद्यार्थियों और एनसीसी कैडेटों से संवाद करते हुए कहा कि एनसीसी विद्यार्थियों में देशप्रेम व आत्मनिर्भर के गुणों का विकास करती है। विद्यार्थी अपने स्कूल पाठ्यक्रम के साथ एनसीसी में शामिल होकर न केवल अनुशासित बनते हैं बल्कि साथ ही एक अच्छे व बेहतरीन करियर के तौर पर अपने आप को तैयार कर सकते हैं और रक्षा क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं।

No Slide Found In Slider.

खलग पाठशाला में पहुंचने पर छात्राओं, एनसीसी कैडेटों और प्रधानाचार्य ब्रिज लाल, एनसीसी प्रभारी कमलेश कुमार सहित अध्यापकों ने कर्नल डी. आर. गार्गी का स्वागत किया और एनसीसी कैडेटों ने गार्ड ऑफ ऑनर व पायलेटिंग कर स्वागत किया। कर्नल डी. आर. गार्गी ने स्कूल में एनसीसी गतिविधियों का रिपोर्ट कार्ड जाँचा और एनसीसी से संबंधित सुविधाओं का जायजा भी लिया। कर्नल डी. आर. गार्गी ने स्कूल प्रधानाचार्य, एनसीसी प्रभारी और शिक्षकों से संवाद करते हुए कहा कि देश, राष्ट्र, समाज की उन्नति और मानव के सर्वांगीण विकास के लिए गुणात्मक शिक्षा बहुत जरूरी है और इसके लिए बेहतरीन स्किल्स के साथ अनुशासन, राष्ट्र-प्रेम, एकता, सेवाभाव, परोपकार, अच्छे संस्कार और साकारात्मक मानव गुणों को विकसित करना पहली प्राथमिकता है। कर्नल गार्गी ने पाठशाला के अन्य विद्यार्थियों को भी एनसीसी ज्वाइन करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें एनसीसी व एनडीए से संबंधित करियर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कर्नल डी. आर. गार्गी ने विद्यार्थियों और एनसीसी कैडेटों को प्रेरित किया कि एनसीसी युवाओं को अनुशासन के साथ-साथ देश की रक्षा करना भली-भाँति सिखाती है और हर युवा को सबसे पहले एक योग्य और संस्कारित नागरिक बन सेवाभाव से अपने राष्ट्र भारत और अपने समाज के लिए काम करना चाहिए। कर्नल गार्गी ने कहा कि व्यक्ति, जाति और धर्म से सबसे ऊपर राष्ट्र-धर्म होता है।

इस निरक्षण दौरे के दौरान सेवन एचपी एनसीसी शिमला के ट्रेनिंग जेसीओ श्याम लाल, ट्रेनिंग वरिष्ठ ऑफिस असिस्टेंट मनोज कुमार भी कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. के साथ उपस्थित रहे।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close