सेंट थॉमस स्कूल, शिमला ने मनाया गया कनिष्ट वर्ग का वार्षिक समारोह

सेंट थॉमस स्कूल शिमला में 21 व 22 अक्टूबर, को कक्षा नर्सरी से कक्षा 4 तक के छात्रों के लिए वार्षिक पारितोषिक दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दो भागो में बांटा गया था। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में छात्रों, अभिभावकों ने शिरकत की।

21 अक्टूबर को हुए वार्षिक समारोह में श्रीमती नमिता सूद ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्तिथिती दर्ज करवाई । कार्यक्रम में नर्सरी, जूनियर किंडरगार्टन, सीनियर किंडरगार्टन और कक्षा 2-4 के प्रतिभाशाली छात्रों ने भाग लिया।

वहीं 22 अक्टूबर को हुए वार्षिक पारितोषिक दिवस के अवसर में कीकली , “एन ओड टू इनोसेंस,” की संस्थापक श्रीमती वंदना भागड़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। – कक्षा नर्सरी, जूनियर किंडरगार्टन और सीनियर किंडरगार्टन के छात्रों द्वारा “ब्लूमिंग फ्लावर्स” पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियाँ पेश की गयी।
वहीं कक्षा 2, 3 व 4 द्वारा एक संगीत नाटक, “स्टक इन फेयरीलैंड”, का मंचन किया गया, जिसमें माता-पिता के प्यार और देखभाल के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इसके पश्चात छात्रों द्वारा स्वागत गीत और स्कूल गान, “सेंट थॉमस प्राइड” भी अभिभावकों के समक्ष पेश किया गया।
इसके उपरांत सेंट थॉमस विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विधुप्रिया चक्रवर्ती ने स्कूल वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में विद्यालय और छात्रों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होने छात्रों को उनकी उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
छात्रों को निम्न श्रेणियों में पुरस्कार भी प्रस्तुत किये गए,जिसमे सामान्य प्रवीणता के अंतर्गत अच्छा आचरण और पूर्ण उपस्थिति के लिए सम्मानित किया गया। :
जो की इस प्रकार है
सामान्य दक्षता के अंतर्गत अच्छे आचरण के लिए कक्षा 1 के अयान शर्मा को पुरुस्कृत किया गया , वहीँ कक्षा 1 से ही सामान्य दक्षता में दूसरा स्थान गौरीश शर्मा और तीसरा स्थान रिद्धिमा ने प्राप्त किया।
दूसरी ओर कक्षा 2 से सामान्य दक्षता में अन्वी सिंह को प्रथम स्थान ,प्रगुण ठाकुर को दूसरा व अभिनव सिंह को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ और कक्षा 2 के ही मैथ्यू रावत को अच्छे आचरण के लिए चुना गया।
वहीं कक्षा 3 में सामान्य दक्षता में आयान ठाकुर और अच्छे आचरण के लिए अन्वेषा पुंडीर को चुना गया।
इस वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि वंदना भागड़ा ने अपने संबोधन में छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गए कार्यक्रम की प्रशंसा की। उन्होंने छात्रों से एक अच्छा नागरिक बनने पर भी जोर दिया।



