असर विशेष : वित विभाग को मंजूरी के लिए भेजा 1000 कला व शारीरिक शिक्षक के पद भरने का प्रस्ताव
संघ ने देरी के लिए जताई नाराजगी,अब बंधी उम्मीद

हिमाचल के स्कूलों में जल्द ही कला व शारीरिक शिक्षकों के 1000 पद भरे जाएंगे। जानकारी मिली है कि वित्त विभाग को यह प्रस्ताव मंजूरी के लिए भेजा गया है और इस ओर जल्द ही वित्त विभाग का जवाब आने वाला है। उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि पद की मंजूरी मिलते ही जल्द से जल्द खाली पदों को भर दिया जाएगा। हालांकि इसे लेकर c&v संघ ने नाराजगी जताई है ।सी एंड वी संघ के प्रदेश अध्यक्ष चमन लाल शर्मा का कहना है कि कला अध्यापक तथा शारीरिक शिक्षकों की भर्ती 2017 के बाद आज तक नही की गयी।इस सन्दर्भ में संघ 2017 से कई बार सरकार तथा शिक्षा विभाग से झ्न पदों की गुहार लगाता रहा लेकिन अभी तक एक भी पद उपरोक्त शिक्षकों का नही भरा गया। 2020 में कला व शारीरिक शिक्षकों के पदो को भरने के लिए सरकार ने वित्त विभाग से स्वीकृती मांगी थी। लेकिन वित्त विभाग ने आरटीई का हवाला देकर कर स्वीकृती प्रदान नही की। हालांकि अब फिर से उम्मीद जगी है कि वित्त विभाग को दोबारा भेजे गए प्रस्ताव का सकारात्मक जवाब मिलेगा लेकिन यह कब तक हो पाता है इस पर शिक्षकों की नजर टिकी है। संघ ने साफ किया है कि
एक तरफ सरकार व शिक्षा विभाग शिक्षा में गुणवता की बात करते है,अगर स्कूलों में अध्यापक ही नही होगें तो शिक्षा में गुणवता कहां से आएगी। प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि अव शिक्षा सचिव ने 19 फरवरी को फिर कला अध्यापक के 500 पद तथा शारीरिक शिक्षकों के 500 पद स्वीकृती के लिए भेजे है। प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने मुख्यमन्त्री से गुहार लगाई है कि बच्चो के उज्जवल भविष्य तथा गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए इन पदों को शीघ्र स्वीकृती प्रदान करे। क्योकि वित्त विभाग स्वंय मुख्यमन्त्री के पास है। चमन लाल शर्मा ने कहा कि हाई और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलो में बच्चे इन विषयों को विषय विशेषज्ञ द्वारा पढ़ाया जा रहा है,लेकिन माध्यमिक स्कूलो में झ्न विषयो को पढ़ाने के लिए सरकार अध्यापक उपलब्ध नही करवा रही है,जबकि बच्चो को इन विषयों की वेसिक शिक्षा माध्यमिक स्कूलों से ही मिलती हैै। संघ ने सरकार से आग्राह किया है कि शीघ्र झ्न पदों को भरने की स्वीकृती प्रदान करे।अन्थथा संघ धरना प्रर्दशन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।



