सरकारी कर्मचारियों व पैनशरो को 3% महंगाई भत्ता दिये जाने पर सरकार का धन्यवाद

आई जी एम सी व दंत कर्मचारी संघ के प्रधान हरिद्र सिंह मैहता महामंत्री हनिश ठाकुर वरिष्ठ उ0 प्रधान कल्पना सयुंक्त सचिव रंजीत कुमार उ0 प्रधान भरत कोषाध्यक्ष अरविंद पाल व उनकी समस्त कार्यकारिणी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्रीसुखविंदर सिंह सुकखू जी का सरकारी कर्मचारियों व पैनशरो को 3% महंगाई भत्ता दिये जाने पर सरकार का धन्यवाद किया है साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी कर्मचारी सरकार के कार्यों में एक एहम भूमिका निभाता है समय रहते बचे अन्य वित्तीय लाभों को दिये जाने की अपील भी की है ताकि यह कर्मचारी अपने तथा अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे ढंग से कर सके
सरकारी कर्मचारी मुख्यमंत्री से बहुत सी उम्मीदें रखते हुए सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलेंगे व सरकार का सहयोग करेगे।
लोकल यूनिट नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीमती शीतल महामंत्री ममता भारद्वाज हरिप्रिया विद्या धर चतुर्थकरमचारी संघ के प्रधान मोहन लाल महामंत्री अनिल लेवेट्री संघ के प्रधान राजन महामंत्री चमन लाल व राजेश रोका कपूर जिसटू दंत चिकित्सालय के प्रधान निधि महामंत्री संतोष शर्मा व हेमराज ने भी सयुंक्त बयान में प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया है



