विविध

वैज्ञानिक व तर्कसंगत दृष्टिकोण के साथ पाठ्यक्रम में सुधार आवश्यक – अभाविप

तुष्टीकरण छोड़ भारतीय दृष्टि युक्त इतिहास को पाठ्यक्रमों में मिले प्रमुखता

No Slide Found In Slider.

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्पष्ट मत है कि देश के सभी शैक्षणिक संस्थानों के पाठ्यक्रम वैज्ञानिक, तर्कसंगत तथा समग्रता की दृष्टि से युक्त होने चाहिए ।देश की शिक्षा व्यवस्था को वामपंथियों तथा तथाकथित पंथनिरपेक्षता वादियों ने लंबे समय तक खंडित एक पक्षी तथा एजेंडा चलाने के शस्त्र के तौर पर देखा, जिस कारण से इतिहास सहित कुछ विषयों के पाठ्यक्रम छात्रों के समग्र विकास का स्पष्ट खाका होने के स्थान पर दोष व विवाद का समय समय पर माध्यम बने और अंतत: इससे शिक्षा व्यवस्था को नुकसान हुआ। देश का इतिहास केवल दिल्ली केंद्रीय मध्यकाल के कुछेक शासकों वंशों तक ही केंद्रित कर देखने की परिपाटी को मिटाकर समग्र तथा सभी पक्षों को समेकित किए हुए नई परिपाटी गड़ा जाना समय की मांग है। अहोम, चोल, विजयनगर, गोंड आदि राजवंशों के इतिहास सहित जनजातियों के गौरवशाली इतिहास का पाठ्यक्रमों में समुचित स्थान सुनिश्चित करना चाहिए।

No Slide Found In Slider.

 

 

विद्यार्थियों में तथ्य व समग्रता आधारित दृष्टिकोण, आलोचनात्मक दृष्टि के विकास तथा 21वीं सदी के कृत्रिम मेधा के व्यापक परिवर्तनकारी दौर की आवश्यकताओं के अनुरूप पाठ्यक्रमों को अद्यतन करना तथा आवश्यकता पड़ने पर नए पाठ्यक्रमों को तैयार किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा इस दिशा में कदम बढ़ाने से शिक्षा क्षेत्र में आज की आवश्यकता अनुरूप बदलाव किए जाने की आशाओं को उचित स्वर मिला है ‌।

No Slide Found In Slider.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि, “भारतीय इतिहास को समग्रता से पढ़ाया जाना चाहिए, ना कि उसे केवल दिल्ली केंद्रित या केवल एक सल्तनत के शासनकाल के एक ही पक्ष तक केंद्रित किया जाना चाहिए । पूर्व में ऐसा करके तथाकथित बुद्धिजीवियों ने देश की आशाओं तथा इतिहास के साथ न्याय नहीं किया। देश की शिक्षा व्यवस्था में सभी स्तरों पर पाठ्यक्रमों का अद्यतन किया जाना तथा पूर्व में हुई भूलों को सुधारा जाना बहुत आवश्यक हो गया है। एनसीईआरटी तथा अन्य शैक्षणिक संस्थानों द्वारा इस दिशा में उचित प्रयास हो रहे हैं। वामपंथियों सहित अन्य ऐंजडा वादियों को हर बदलाव को अपने चश्मे से देखने की पुरानी गलत आदत बदलनी होगी। पाठ्यक्रमों में सुधार तथा समग्रता निहित किया जाना आवश्यक है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री अकाश नेगी ने कहा कि, आज दिन‌ तक हमें हमारा असली इतिहास नहीं पढ़ाया गया। हमारे इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई। ताकि हम अपने असली इतिहास को पढ़ने से वंचित रह सके । उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रमों में सुधार किया जा बहुत जरूरी है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close