विविध

दन्त चिकित्सालय एवं महाविद्यालय शिमला में फ्रेशर पार्टी की धूम

दन्त चिकित्सालय एवं महाविद्यालय शिमला में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें दन्त चिकित्सालय एवं महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. आशु गुप्ता, मुख्या अतिथि के तौर पर उपस्थिति रहें, जिसमें सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अध्यापकगण एवं विद्यार्थि उपस्थित रहे। इस दौरान नये प्रशिक्षु विद्यार्थियों ने अनेक प्रकार के रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। यह कार्यक्रम सी.एस.सी.ए की अध्यक्षा और प्रधानाचार्य डॉ. आशु गुप्ता की उपस्थिति में द्वितिय वर्ष के छात्रों द्वारा प्रथम वर्ष में नवविद्यार्थियों के सम्मान में आयोजित किया गया था। इसमें प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। जिसमें वेस्टन डान्स, स्किट, पंजाबी भांगडा और अंत में पहाड़ी नाटी प्रस्तुत की गई। जबकी द्वितिय वर्ष के छात्रों द्वारा वेलकम डान्स प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सी.एस.सी.ए एडवास्र डॉ. शैली फोतेदार, डॉ. डिंपल, डॉ. अतुल सांख्यान ने सांस्कृतिक एडवाइसर के रूप में सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में मिस्टर व मिस फ्रेशर करन सिंह, सृष्टि, मिस्टर और मिस परसेनेलिटी दिवेश व सनेहल, और मिस डेंटल समाइल मिष्ठा और मिस्टर इवनिंग यश को चुना गया। अंत में मुख्यातिथि द्वारा संबोधन देकर कार्यक्रम को समाप्त किया गया। इस कार्यक्रम में तकरीबन तीन सौ छात्रों ने भाग लिया।

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close