असर विशेष: मिलिए, हिमाचल शिक्षक पुरस्कार विजेता से…
चमन लाल शर्मा कला अध्यापक राजकीय आर्दश वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गोहर 29 वर्षो से शिक्षा के क्षेत्र में सेवाए दे रहे हैं। राजकीय आर्दश वरिष्ठ मा० पा० गोहर में स्वच्छता प्रभारी होने के नाते 2018 में गोहर स्कूल को स्वच्छता पुरस्कार दिलाने में विशेष योगदान रहा तथा 2020 में कोरोना काल में सभी विषयो की पढ़ाई हर घर पाठशाला द्वारा बच्चो को करवाई जा रही थी। लेकिन पुरे हिमाचल में कला विषय के बच्चे इससे वंचित थे। इन्होंने सर्व शिक्षा के निदेशक से बात करके कला विषय हर घर पाठशाला में शामिल करवाया। जिससे पुरे प्रदेश के सभी बच्चो को कला विषय करोना में पढ़ने की सुविधा प्राप्त हुई। जिसमें नवीं दशमी कक्षा में चमन ने नोडल आफिसर के रूप में कार्य किया तथा छठी से आठवीं कक्षा तक रिसोर्स पर्ससन का कार्य किया। घर घर जा कर बच्चो को सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने के लिए प्रेरित किया और 60 बच्चो ने प्राईवेट स्कूल छोड़ कर रा० व० मा० पा० गोहर में दाखिला लिया ।




