विविध
छात्रों को बताएं यातायात नियम

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाईचड़ी में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया। इसके लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्कूल में एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस चौकी बालूगंज से पुलिस अधिकारी मनोज ठाकुर ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर जागरूक किया।
उन्होंने बताया कि किस प्रकार आज सड़क सुरक्षा नियमों को तोड़ा जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप दिन प्रतिदिन दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है। अगर इन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना है, तो सुरक्षा के इन नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस मौके पर नोडल अधिकारी नरेश जोगटा, डॉक्टर. जयकरण, सहित अन्य मौजूद रहे।



