प्रदेश पी.टी.ए. शिक्षक संघ का नया अध्यक्ष घोषित
विवेक मेहता ने कहा कि वे सदा पी. टी. ए. शिक्षकों की मांगों को पूरा करने के प्रति संघर्षरत रहेंगे।

रविवार दिनांक 26 मार्च 2023 पी.टी.ए. शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश की राज्यस्तरीय बैठक राजधानी शिमला के बचत भवन में अध्यक्ष हरीश ठाकुर की उपस्थिति में की गयी।
बैठक के अंतर्गत पी.टी. ए. शिक्षकों कि लम्बित मांगो के बारे में चर्चा की गई। बैठक के दौरान पुरानी पेंशन का लाभ देने के लिए सरकार का आभार प्रकट किया गया। बैठक के अंतर्गत विवेक मेहता को हिमाचल प्रदेश पी.टी.ए. शिक्षक संघ का नया अध्यक्ष घोषित किया गया तथा राज्य उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी प्रताप ठाकुर को सौंपी गई।
जिला सिरमौर एवं किन्नौर के अध्यक्ष के रूप में माया राम एवं किरन नेगी को नियुक्त किया गया ।
नवनियुक्त विवेक मेहता ने कहा कि सभी पी.टी.ए. शिक्षकों को वरिष्ठता लाभ और लेफ्ट आऊट शिक्षकों को नियमित करने की मांगो को लेकर हिमाचल प्रदेश पी.टी.ए. शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश सरकार से बातचीत करेगा।
विवेक मेहता ने कहा कि वे सदा पी. टी. ए. शिक्षकों की मांगों को पूरा करने के प्रति संघर्षरत रहेंगे।
बैठक में राज्य महासचिव शिशुपाल, पूर्व उपाध्यक्ष अमित मुख्या, सहसचिव ललित ठाकुर, सुभाष भारद्वाज, माया राम ,कपूर दिनेश ठाकुर, जयलाल, किरन नेगी, विक्रम डंठियान, रमेशठाकुर ,अमित शर्मा, सुनीलठाकुर, नोख सिंह, जगदीश वर्मा, आज्ञा राम, देवेन्द्र ठाकुर, दिनेश राणा, हरी सिंह, दीपक, जसपाल, सोहन सिंह ,सुरेन्द्र कुमार, ब्रिज मोहन,बलविद्र सिंह ,हुसैन मोहम्मद ,रविन्द्र आदि उपस्थित रहे।
असर न्यूज के साथ
कविता की रिपोर्ट
