युवा पीढी के लेखन की सरहाना

भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला शिमला हिमाचल प्रदेश द्वारा हिमवाणी- लोक संस्कृति व साहित्य सृजन मंच ( पंजीकृत) के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की कड़ी में रोटरी टाउन हॉल शिमला में जिला स्तरीय महिला साहित्यिक सम्मेलन का आयोजन करवाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डा० संगीता सारस्वत ने की तथा वरिष्ठ साहित्यकार मीनाक्षी एफ पॉल ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की । हिमवाणी की कोषाध्यक्ष कल्पना गांगटा ने कुशल मंच संचालन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार मीनाक्षी एफ पॉल , उषा चौहान,भारती कुठियाला, डा० सरोज भारद्वाज, स्नेह नेगी, दीप्ती सारस्वत, किरण, डा० कुसम, उमा ठाकुर, कल्पना गागंटा, रोमिता शर्मा व नवोदित लेखको में तमन्ना मान्टा, अमृता राणा,प्रियंका शर्मा, नेहा शर्मा आदि सहित दो दर्जन से अधिक ने काव्य पाठ किया ।
अपने अध्यक्षीय भाषण मे डा० संगीता सारस्वत ने कहा कि कार्यक्रम की सार्थकता सभी प्रतिभागी महिला साहित्यकारो की मन को छू देने वाली रचनाओ ने साबित कर दी और कहा कि नवोदित प्रतिभाएं भविष्य की आशाएं है। मीनाक्षी फेतपाल ने युवा पीढी के लेखन की सरहाना की और साथ ही युवाओ को लेखन के लिए प्रेरित किया । वरिष्ठ साहित्यकार उषा चौहान ने शिमला मे बिताए पुराने दिनो की याद मे कविता सुनाई, वही डा० सरोज भारद्वाज ने हिन्दी और पहाडी में, भारती कुठियाला ने नदी कविता, कल्पना गागंटा ने नदी हू मै, दीप्ति सारस्वत ने कद और संतुष्टि शीर्षक से,उमा ठाकुर ने गृहणि कविता सुनाई । युवा लेखको की लेखनी ने सभागार में उपस्थित सभी को मंत्रमुघ्ध किया । युवा लेखक अजय विचलित, यादव और हिमवाणी के सदस्य दीपक शर्मा ने कार्यक्रम का हिमवाणी फेसबुक पेज पर लाईव प्रसारण किया ।
भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला शिमला के भाषाधिकारी अनिल हारटा ने विभाग द्वारा वर्ष भर आयोजित सास्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रमो की विस्तृत जानकारी दी। उमा ठाकुर नधैक ने संजीव कुमार द्वारा स्थापित हिमवाणी संस्था के बारे में वर्ष 2016 से आयोजित किए गए ऑनलाईन फेसबुक पेज पर व ऑफ लाईन भाषा विभाग, मंथन व हिमाचल कला संस्कृति व भाषा अकादमी के साथ साहित्यिक व सास्कृतिक कार्यक्रमो की विस्तृत जानकारी दी।



