विशेष

खास खबर: यातायात नियमों के उलँघन कर्ताओं से 36 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला

 

सड़क सुरक्षा विषय पर आज आज पुलिस विभाग द्वारा अन्य हितधारक विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति मे  लोक निर्माण विभाग के मंत्री  विक्रमादित्य सिंह को प्रेज़न्टैशन दी गई। इस अवसर पर पुलिस महनिदेशक श्री संजय कुंडु, पुलिस महानिरीक्षक श्री जहूर हैदर जैदी, इंजीनियर इन चीफ़ श्री अजय गुप्ता, चीफ़ इंजीनियर राष्टीय उच्च मार्ग  सुरेश कपूर, चीफ इंजीनियर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना श्री विकास सूद, वर्ड बैंक प्रोजेक्ट के टीम लीडर टोनी मैथ्यू तथा शिमला, ऊना, कुल्लू व बद्दी के पुलिस अधीक्षक व श्री नरवीर सिंह राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, टै

फिक, टुरिस्ट एवं रेलवे पुलिस मौजूद थे।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

दौरान ए प्रेज़न्टैशन हिमाचल प्रदेश मे सड़क दुर्घटना के पिछले 5 वर्ष के आंकड़ों पर विस्तृत चर्चा की गई व भविष्य मे सड़क दुर्घटनायो को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए रूपरेखा तयार की गई जिससे सड़क दुर्घणनाओ के दौरान मौत व घायलों के आंकड़ों मे कमी लाई जा सके। वर्ष 2022 मे हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा यातायात नियमों का उलँघन करने वालों के खिलाफ प्रभावी कदम उठाए गए तथा यातायात नियमों के उलँघन कर्ताओं से 36 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है जिसके फलस्वरूप सड़क दुर्घटना के मामलों मे कमी आई है। भविष्य मे पुलिस विभाग द्वारा व अन्य हितधारक विभागों द्वारा क्या क्या कार्य करने है, इसपर भी रूपरेखा तयार की गई। प्रेज़न्टैशन के साथ सलंगन है। हिमाचल प्रदेश पुलिस सड़क सुरक्षा के नियमों को लागू करने व आम जन मानस की सुरक्षा के लिए कृत संकल्प है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close