दिल्ली के जगतपुर में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसो के लिए लाखों रुपए से ली गई पार्किंग में चालकों व परिचालकों के लिए बनाए गए विश्राम गृह का बरसात में यह हाल है कि
।
चारों तरफ बेड के आगे पीछे पानी ही पानी फैला हुआ है। बताया जा रहा है कि
ऐसी बरसात में पूरी रात ड्यूटी करके आए चालक परिचालक कब सोएंगे और फिर कैसे ड्यूटी करेंगे ।
देखा जाय तो कैसे हालातों में हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक परिचालक रहते हैं जो देश के कोने कोने से अपने हिमाचल वासियों को अपनी अपनी मंजिल तक पहुंचाते हैं ।
