विविध
बड़ी खबर: कोरोना के मरीज बढ़ते ही टेस्ट तीन गुणा बढ़ाने के निर्देश

हिमाचल में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं लिहाजा प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है और टेस्ट को बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
हर रोज प्रदेश के हर जिले में अब प्रतिदिन कोरोना के तीन हजार टेस्ट करवाने अनिवार्य कर दिए हैं। अभी तक सिर्फ 800 टेस्ट किए जा रहे थे। कोरोना को लेकर केंद्र सरकार से फिलहाल कोई नए दिशा-निर्देश राज्य सरकार को नहीं मिले हैं। उचित गाइडलाइन के मुताबिक भी लोगों को व्यवहार करने के लिए कहा गया है वही
सरकार ने मरीजों के उपचार के लिए अस्पतालों में बिस्तरों की उचित व्यवस्था कर रखी है। सभी जिलों में दवाइयां भी उपलब्ध करा दी गई हैं, हेमराज बैरवा, निदेशक, नेशनल हेल्थ मिशन, हिमाचल प्रदेश का कहना है की प्रदेश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सैंपलिंग तीन गुणा करने के निर्देश सरकार ने दिए हैं।



