पुरानी पेंशन बहाली के लिय “नई योजना ” सभी ने मन में ठाना है, OPS को लाना है

आज खण्ड पोंटा साहिब के NPS कर्मचारियों की बैठक NPSEA राज्य उपाध्यक्ष सुनील तोमर जी , Ponta Block अध्यक्ष बी आर सिंगटा की अध्यक्षता में हुई जिसमें जोगी राम कन्याल प्रधानाचार्य विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

बैठक में विशेषकर सभी NPS कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने और संगठन को मजबूत बनाने के लिए चर्चा हुई । जिसके लिए क्लस्टर लेबल और सभी विभागों की अलग अलग यूनिट गठित करने की सहमति बनी । बैठक में NPS कर्मचारियों को, हो रहे वित्तीय नुकसान पर विशेषकर प्रधानाचार्य श्री जोगी राम कन्याल जी ने प्रकाश डाला , जिनका NPS फंड लगभग 23 लाख रुपए है जो खाते में दिख रहा हें उन्हे महिनो की मशक्कत के बाद भी मात्र एक लाख रुपए की निकासी हो पा रही है अत पुरानी पेंशन बहाली के लिय सभी साथियों को जागृत होना ही पड़ेगा ।
इसके अतिरिक्त जिला कार्यकारिणी के विस्तार के लिए पोंटा खण्ड के सक्रिय सदस्यों को नामित किया गया जिसमें ओम प्रकाश शर्मा प्रवक्ता, दीप चंद प्रवक्ता, विजय लक्ष्मी नेगी प्रवक्ता अंग्रेजी, नीलम राणा प्रवक्ता,, नीलम भाषा अध्यापिका, नीना स्नातक शिक्षक, अनुराधा शाश्त्री,, अनिता डी एम, गीता राम प्रवक्ता, जोगी राम कन्याल प्रधानाचार्य और दिनेश चौधरी स्नातक को जिला कार्यकारिणी में शामिल करने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित हुआ ।आगामी विधानसभा सत्र के दौरान राज्य कार्यकारिणी के द्वारा,# वादा निभाओ रैली # का जो अयोजन किया जाना प्रस्तावित है उसमें ज्यादा से ज्यादा NPS कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करवाना भी बैठक में विशेष मुद्दा रहा जिसके लिए सभी साथियों नितान्त सहयोग का आश्वासन दिया । अन्तत पुरानी पेंशन बहाली के आन्दोलन से जुड़े सैकड़ों पदाधिकारी एवं कर्मचारी जिन्होंने अपना कीमती समय दिया और जिन साथियों ने NPS पंजीकरण अभियान में अपनी अहम भूमिका अदा की है, उन सभी साथियों का दिल की गहराई से आभार व्यक्त किया तथा आव्हान कीया को आगमी रणनीति में सक्रियता से भाग ले।




