बड़ी खबर : शास्त्री अध्यापको की भर्ती प्रक्रिया में पड़ा रोड़ा
&v अध्यापक संघ ने शिक्षा निदेशालय पर लगाए आरोप

प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा विभाग में शास्त्री अध्यापको के 1182 पदो को भरने की स्वीकृती सरकार ने दी है। C&v अध्यापक संघ के अध्यक्ष चमन लाल शर्मा का कहना है कि
झ्न पदों को भरने वारे प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने 20 फरवरी 2020 को अधिसुचना जारी कर सभी जिलों के जिला उपनिदेशको को आदेश किये थे,जिसमें 591पद वैच वाइज तथा 591पद कमीशन द्वारा भरे जाएगें। लेकिन 22 मार्च 2020 को कोरोना महामारी की वजह से लाक्डाउन लगा और भर्ती प्रक्रिया शुरू नही की जा सकी। प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि सी० एण्ड वी० अध्यापक संघ की बैठक दिसम्बर 2020 को प्रारंभिक शिक्षा निदेशक शुभकरण महोदय के साथ हुई। उन्होने संघ को आश्वासन दिया था कि शास्त्री की भर्ती प्रक्रिया अब शीघ्र शुरू कर देगें तथा फरवरी 2021 में प्रदेश के सभी जिलों में शास्त्री पद की वैच वाइज भर्ती प्रक्रिया आरम्भ हो गयी। लेकिन फिर दुवारा कोराना महामारी की वजह से वैच वाईज भर्ती का रिजल्ट तैयार नही हो सका। अब सभी जिलो में शास्त्री पद का रिजल्ट लगभग तैयार हो चुका है तो इसी बीच उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा सभी जिलों के उप शिक्षा निदेशकों को फरमान जारी किया जाता हैै कि शास्त्री अध्यापकों की वैच वाइज भर्ती का रिजल्ट अप्रुवल के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय भेजा जाए। जो कि एक नई परीपाटी डाली जा रही है। चमन लाल शर्मा ने कहा कि ऐसा आजतक कभी भी नही हुआ है क्योकि सी० एण्ड वी० अध्यापकों का नियुक्ती प्राधिकारी जिले का उप निदेशक होता है। फिर शिमला फाइल मंगवाने का कोई औचित्य नही बनता।
संघ के मुताबिक
एक तो पहले ही शास्त्री की भर्ती प्रक्रिया में डेढ़ साल लग गया है और अब इसे और आगे लटकाया जा रहा है। संघ ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर शास्त्री भर्ती प्रक्रिया की फाईल शिमला मंगवाई जाती है तो संघ इसका कड़ा विरोध करेगा शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग सभी जिलो के उप शिक्षा निदेशकों को आदेश जारी करे कि शास्त्री पद की भर्ती का रिजल्ट 15 जुलाई से पहले पहले घोषित करें। अन्यथा संघ को धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।



