कोटशेरा कॉलेज के एनसीसी कैडेटों की रंगारंग प्रस्तुति
कार्यक्रम में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी मुख्य अतिथि रहे, कहा नशे की बुराइयों से दूर रहें युवा

राजीव गांधी गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कोटशेरा की एनसीसी यूनिट की ओर से सहायक एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. जय प्रकाश के तत्त्वाधान में शुक्रवार को विरासत-ए- कोटशेरा परिवर्तन की राह पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सेवन एचपी (आई) एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) शिमला के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। कोटशेरा कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने मुख्य अतिथि कर्नल डी. आर. गार्गी को कार्यक्रम की शुरुआत से पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कार्यक्रम में संजौली कॉलेज और आरकेएमवी कॉलेज शिमला के एनसीसी कैडेट्स ने भी भाग लिया। सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स और छात्र- छात्राओं ने सरस्वती वंदना से लेकर पहाड़ी गीत, नाटी, हिमाचली संस्कृति पर रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी को रोमांचित कर दिया। इस मौके पर कोटशेरा कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अनुपमा सहित कॉलेज के प्राध्यापक उपस्थित रहे।
देर तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कैडेट्स ने पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, सामाजिक, महिला सशक्तिकरण और समाज में बढ़ती नशाखोरी जैसे विषयों पर अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रकाश डाला कर स्वस्थ राष्ट्र, स्वस्थ समाज के निर्माण का संदेश दिया। प्रधानाचार्य ने मुख्यतिथि कर्नल डी.आर. गार्गी को स्मृतिचिन्ह प्रदानकर स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात सहायक एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. जय प्रकाश शर्मा ने कोटशेरा कॉलेज की एनसीसी यूनिट की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। डॉ. जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि कोटशेरा कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने हर क्षेत्र में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सेवन एचपी एनसीसी शिमला, कोटशेरा कॉलेज सहित हिमाचल का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि हर साल इस कॉलेज के मेधावी कैडेट्स ने गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली के लिए चयनित होते रहे हैं और इस बार भी तीन कैडेट्स चयनित हुए थे। इसी कॉलेज से निकले कैडेट्स रक्षा क्षेत्र से लेकर अन्य क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे हैं। एनसीसी कैडेट्स ने आज़ादी के बाद का भारत विषय पर लघु नाटिका के माध्यम से भारत और भारतीय समाज के सामने खड़ी समस्याओं और उनके निवारण को संदेश दिया। इस प्रस्तुति ने हर भारतीय को राष्ट्र व समाज के उत्थान के लिए व्यक्तिगत हित और राजनीति से ऊपर उठकर काम करने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी ने सभी एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राओं और कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि- ये वक्त है जब हम अपने ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत की महत्ता को जाने और समझें। कर्नल गार्गी ने एनसीसी कैडेट्स और छात्र-छात्राओं से अपने राष्ट्र भारत महान महापुरुषों, वीर स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के आदर्शों को अपनाने और समाज और अपने राष्ट्र को मजबूत बनाने के साथ अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि यह तभी संभव हो पाएगा जब समाज स्वस्थ होगा और समाज में हर व्यक्ति बेहतर तालीम के साथ शारिरिक, मानसिक और सकारात्मक सोच वालो हो, नवाचारों से परिपूर्ण, अनुशासित, निपुण, ईमानदारी, राष्ट्रप्रेम, एकता का भाव और अपने समाज और राष्ट्र की उन्नति करने का जजबा हो। कर्नल गार्गी ने कहा कि वर्तमान समय में नशाखोरी वैश्विक समस्या बन गई है इससे समाज और युवा पीढ़ी को बचाना होगा और इसके लिए सरकार के साथ आमजन को जागरुकता अभियान चलाया जाना चाहिए ताकि चिटे जैसी नशाखोरी से युवा पीढ़ी को दूर रखा जा सके। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलकूद के साथ-साथ एनसीसी से जोड़ना चाहिए ताकि युवा पीढ़ी साकारात्मक सोच रखें और नशे की कुरीतियों से दूर रहें। कर्नल डी. आर. गार्गी ने एनसीसी कैडेट्स और छात्र-छात्राओं को रक्षा क्षेत्र में करियर बनाने संबंधित मार्गदर्शन किया और कहा कि जरूरी नहीं कि रक्षा क्षेत्र में ही जाना है बल्कि अपनी रुचि के अनुसार और स्किल के आधार पर किसी भी क्षेत्र में आप देश सेवा करें। उन्होंने कहा कि एनसीसी एक ऐसा प्लेटफार्म है जो युवाओं को हर क्षेत्र में सेवाएं देने करने के लिए तैयार करता है। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट हमेशा के लिए एनसीसी कैडेट होता है और वह अनुशासन में रहकर हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल करता है।
इस कार्यक्रम के दौरान सेवन एचपी एनसीसी शिमला का पीआई स्टॉफ व नोडल अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन एनसीसी गीत और राष्ट्रगान के साथ हुआ।

