आज है आरकेएमवी की अग्नि परीक्षा
हिमाचल के मशहूर राजकीय कन्या महाविद्यालय में आज नैक कि टीम आ रही है।जिसकी तैयारी महाविद्यालय में कई दिनों से चल रही है जिसमे विघालय की छात्राओं और शिक्षक अपनी एक अहम भूमिका निभा रहे है। नेक ग्रेडिंग करने के लिए टीम बंगलौर से आ रही है ।जिसमे दो महिला और एक व्यक्ति है ।इससे पहले नेक टीम 20 साल पहले आई थी । जिसमे राजकीय कन्या महाविद्यालय को B++ ग्रेड मिला था। जिसमे सबसे बड़ा ग्रेड A++ होता है ।
20 साल बाद महाविद्यालय अब यह पूरी कोशिश कर रहा है कि राजकीय कन्या महाविद्यालय को एक अच्छा ग्रेड मिल पाए । कॉलेज अब अत्यधिक उत्सुक इसलिए भी है क्योंकि इस बार कॉलेज में आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जाए। अब रिपोर्ट का मूल्यांकन महाविद्यालय की पूरी स्थिति को देखते हुए किया जायेगा ।
असर न्यूज के लिए कविता की रिपोर्ट


