“कोमल हरल नारी'”
जवाहर लाल नेहरू ललित कला महाविद्यालय में 'अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस' (8 मार्च) के उपलक्ष्यर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जवाहर लाल नेहरू ललित कला महाविद्यालय में “अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस ’’(8मार्च) के उपलक्ष्य पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मीना शर्मा ने की। महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ मीनू भास्कर ने इस समारोह में बतौर मुख्य वक्ता “लैंगिक समानता’’ विषय पर अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत तात्कालिक वक्तव्य, कविता पाठ एवम गायन प्रतियोगिताएं भी करवाई गईं। जिसमें महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। तात्कालिक वक्तव्य में छात्रा श्यामली नंदिनी द्वितीय सत्र ने दूसरा स्थान, छात्र गुड्डू द्वितीय सत्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कविता पाठ में छात्रा वैशाली ने दूसरा स्थान, छात्र कृष्णकांत आठवां सत्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गायन प्रतियोगिता में छात्र प्रशांत आठवां सत्र ने दूसरा स्थान, छात्रा रीटा आठवां सत्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंत में प्राचार्या महोदया ने “कोमल हृदय नारी’’ के हृदय की सेहत पर प्रकाश डाला और कहा कि नारी सम्मान, समानता की भावना सभी के मन में स्वयं ही होनी चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति की जननी नारी है वह मां है एवम मां का व्यक्तित्व किसी परिचय का मोहताज नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त शिक्षक एवम गैर शिक्षक वर्ग तथा समस्त छात्र समुदाय उपस्थित रहा।


