10 सृजित पदों को पदोन्नति नियम अनुसार आंतरिक पदोन्नती से भरें जाए

विश्वविद्यालय की पिछली वित्त समिति दिनाँक 22.09.2021 के निर्णय अनुसार 10 सहायक कुलसचिव के पदों को सृजित किया गया था लेकिन उन्हें विश्वविद्यालय के प्रचलित भर्ती एवं पदोन्नती नियम से न भर कर सीधी भर्ती के माध्यम से भरने की अनुशंसा की गई थी जिसके उपरान्त ग़ैर शिक्षक कर्मचारी संगठनों ने आम कर्मचारियों को लामबंद करते हुए क निरन्तर विरोध किया तथा दिनाँक 04.12.2021 को विश्वविद्यालय कार्यकारिणी पारिषद की बैठक में श्रीमती राज कुमारी की अध्यक्षता में सभी कार्यकारिणी पारिषद के सदस्यों को सहायक कुलसचिव के 10 पदों को पदोन्नती के माध्यम से भरने की मांग की गई थी, जिसके उपरान्त कार्यकारिणी पारिषद के निर्णय अनुसार इस मामले पर पुनर्विचार हेतु आचार्य एन के शारदा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया।
आज दोपहर बाद दिनांक 08.04.2022 को उक्त समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें ग़ैर शिक्षक कर्मचारी संगठन ने राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में कर्मचारियों के 500 हस्ताक्षरित मांग पत्र समिति के सदस्यों को प्रेषित किया गया तथा चुने हुए प्रतिनिधियों ने समिति से मांग की गई कि सहायक कुलसचिव के 10 सृजित पदों को पदोन्नति नियम अनुसार आंतरिक पदोन्नती से भरें जाए, जिस पर समिति ने चुने हुए प्रतिनिधियों को उचित समाधान का आश्वासन दिया।



