तुषार मिस्टर व आस्था बनी मिस फेयरवेल

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली मे 10 + 2 कक्षा की विदाई के अवसर पर विदाई पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा मनोरंजन के साथ-साथ अन्य बहुत सारी गतिविधियों का आयोजन किया इस अवसर पर 10 + 2 कक्षा के तुषार ठाकुर को मिस्टर फेयरवेल व आस्था चौहान को मिस फेयरवेल चुना गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अतिरिक्त विद्यालय के सभी शिक्षक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देशराज ठाकुर तथा अन्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे । प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने अपने अध्यक्षीय भाषण में विद्यार्थियों को अपनी मंजिल पाने के लिए कठिन परिश्रम करने लगन के साथ अडिग हो कर मंजिल की राह पर चलने का शुभ संदेश दिया । इस अवसर पर नवी कक्षा के विद्यार्थीयो ने भी दसवीं कक्षा के उन विद्यार्थियों को विदाई दी जो दसवीं के बाद विज्ञान व वाणिज्य संकाय के लिए अन्य विद्यालयो में प्रवेश लेंगे । छात्र छात्राओ ने पंजाबी, पहाड़ी, गिद्दा के साथ-साथ मुख्य रूप से सिरमौरी नाटी का भरपूर आनंद उठाया।


