हि॰प्र॰स्कूल प्रवक्ता संघ ने चितरंजन महंत के निधन पर किया शोक व्यक्त

हि॰प्र॰स्कूल प्रवक्ता संघ ने शिमला जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विध्यालय मंढोल में प्रवक्ता रसायन विज्ञानं के पद पर कार्यरत चितरंजन महंत के निधन पर शोक व्यक्त किया हे !आज जारी एक प्रैस ब्यान में संघ के प्रदेश अध्यक्ष लोकेन्द्र नेगी, महासचिव संजीव ठाकुर, मुख्य प्रेस सचिव प्रेम शर्मा, पैटर्न केदार रांटा राज्य कार्यालय सचिव सुरेंदर रांगटा, जिला शिमला अध्यक्ष अजय नेगी, महासचिव आकाशदीप आकाशदीप आकाशदीप भूपेश नेगी , यश पाल शर्मा , पवन भण्डारी, कमल भिखटा, प्रेमपाल दुल्टा ,बलबीर हिमटा ,सुरेंद्र तगराईक ,निशा कुमारी,कुसुम जरेट,
रमेश चौहान ,सोहन दता, सतपाल नेगी, दुर्गा महत्ता ,मनोरमा शर्मा , युगलकिशोर, देवेंदर, तरुण नेस्ता, दलीप ठाकुर ,नीरज शर्मा, अमर चंद शशि ठाकुर सुनीता ठाकुर आदि ने चितरंजन महंत के निधन पर शोक व्यक्त किया हे। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि चित्तरंजन महंत संघ के एक कर्मठ निष्ठावान और जुझारू कार्यकर्ता थे वो पैरा टीचर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे ! वो मूलत रोहड़ू के समोली गाँव के रहने वाले थे! हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष लोकेंद्र नेगी ने अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए बताया है कि उन्होंने एक घनिष्ठ मित्र तथा उर्जावान साथी को खोया है जिन्होंने संघठन को हमेशा मजबूती प्रदान करने के लिए हमेशा कार्य किया है!अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने भगवान से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है और भगवान से कामना की है कि दुख की इस घड़ी में भगवान उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।



